• img-fluid

    अक्षय की थी कई गर्लफ्रेंड्स, गोविंदा के सामने बिकिनी में आई लड़की तो…

  • November 06, 2024

    मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ा है। अब उनको और गोविंदा को लेकर एक्ट्रेस गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) ने एक दावा किया है। गुड्डी मारुति के बारे में बता दें कि वह कई फिल्मों में खासकर कि 80 और 90 के दशक में कॉमेडी करती दिखी हैं। उनकी क्यूट स्माइल दर्शकों को काफी पसंद थी। अब गुड्डी ने बताया कि गोविंदा लड़कियों को देखते भी नहीं थे तो वहीं अक्षय की कई गर्लफ्रेंड्स थीं।



    अक्षय की थी 2-3 गर्लफ्रेंड्स
    गुड्डी ने कहा, ‘अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तो मस्तीखोर थे। काफी गर्लफ्रेंड्स थी उनकी। मैं उनकी 2-3 गर्लफ्रेंड्स के बारे में जानती थी, लेकिन मैं यह नहीं जानती की और कितनों को उन्होंने डेट किया। सेट पर उनके साथ काम करके मजा आता था। हालांकि गुड्डी का कहना कि अक्षय एक साथ कई महिलाओं के साथ डेटिंग नहीं कर रहे होंगे। लेकिन उन्हें उस समय दिल तोड़ने वाले के तौर पर देखा जाता था।’

    गोविंदा हैं शरीफ
    गुड्डी ने आगे कहा, ‘हीरो सभी चालू होते थे, गोविंदा को छोड़कर। वह काम में बिजी रहते थे। मैं बोलती थी कि चीची तुम्हारे सामने लड़की बिकिनी में भी आ जाए न तो तुम तो देखोगे भी नहीं। तुम बोलोगे हां इसकी स्माइल अच्छी है। वह तो बाकी चीजों पर देखेंगे भी नहीं। कोई लड़की अगर आगे से उनको लाइन भी देगी तो वह शरमा जाएंगे।’

    एक्टर्स के सेट पर रोमांस को लेकर
    सेट पर एक्टर्स के रोमांस को लेकर गुड्डी ने कहा, ‘एक्टर्स उस वक्त रिलेशनशिप को काफी छिपाकर रखते थे। हमें लेकिन शूट के दौरान पता चल जाता था क्योंकि हम एक-दूसरे के कमरों में झांकते रहते थे। कई एक्टर्स मुझसे अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते थे। कई मुझसे आकर शिकायत करते थे कि एक्ट्रेस की मां बीच में आ जाती है। मैं बोलती थी कि तुम लोगों की वजह से ही आती हैं। बेटी को बचा रही हैं वो।

    Share:

    झारखंड : हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने पर चुनाव आयोग सख्त, एयरपोर्ट निदेशक से किया जवाब तलब

    Wed Nov 6 , 2024
    रांची । झारखंड (Jharkhand) में मंगलवार सुबह से ही हेलीकॉप्टर (Helicopter) का मुद्दा गरमाता जा रहा है। दरअसल, झामुमो (JMM) ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के हेलीकॉप्टर को उड़ने से रोक दिया गया। झामुमो का कहना है कि सीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved