इंदौर। विधानसभा 4 से टिकट मांग रहे अक्षय बम (Akshay Bam) ने आखिरकार कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी राजा मंगवानी (Raja Mangwani) से हाथ मिला ही लिया। आज दशहरे के मौके पर दोनों ने मीडिया के सामने आकर कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए एक है और एकजुटता से चुनाव (election with unity) लड़ेंगे। विदित है कि अक्षय बम चार नंबर से प्रबल दावेदार थे, लेकिन कमलनाथ के कोटे से यहां राजा मंगवानी को प्रत्याशी बना दिया था जबकि अक्षय बम दिग्विजय सिंह के कोटे से थे।
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved