बॉलीवुड के सबसे व्यस्तम हीरो में से एक अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों आगरा में चल रही है। जहां से अक्षय कुमार ने शूटिंग के दौरान का अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है,जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार मुगल शासक के गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में गुलाब का फूल है और वह खुशी से डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा-‘वाह ताज!’
अक्षय के फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं फिल्म में उनके अपोजिट किरदार निभा रही अभिनेत्री सारा अली खान ने भी इस लुक में अक्षय कुमार की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ सारा ने इसे एक मजेदार कैप्शन भी दिया है। सारा ने लिखा-‘इससे ज्यादा अतरंगी क्या ही होगा कि “ये शाहजहां नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं!’
सोशल मीडिया पर अक्षय का यह अलग अंदाज फैंस को काफी भा रहा हैं। गौरतलब है आनंद एल रॉय के निर्देशन में बन रही अतरंगी रे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में सारा डबल रोल में है और वह फिल्म में अक्षय और धनुष दोनों के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved