• img-fluid

    UP Elections: लखनऊ की 4 सीटें बढ़ा रहीं अखिलेश यादव की मुश्किलें, जानिए क्यों

  • February 04, 2022


    लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव का रण अब रोमांचक मोड़ में है। आकर्षक घोषणाओं के साथ सत्ताधारी भाजपा और उसे कड़ी टक्कर दे रही समाजवादी पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच खबर है कि टिकटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर पार्टी के बागियों ने ही अखिलेश यादव की मुसीबत बढ़ा दी हैं। मोहनलाल गंज, मलिहाबाद, सरोजनी नगर और बीकेटी सीट पर सपा के कद्दावर नेताओं का टिकट कट गया जिससे नाराज इन नेताओं ने निर्दलीय पर्चा भरकर सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ये चारों सीटें लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र में आती हैं।

    लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से सपा के मौजूदा विधायक अंबरीश पुष्कर का टिकट काटकर अखिलेश यादव ने सुशीला सरोज को चुनावी मैदान में उतारा है। नाराज अंबरीश ने निर्दलीय नामांकन भरकर अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अंबरीश की इस सीट पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। उन्होंने 2017 में मोदी लहर के बाद भी इस सीट पर जीत हासिल की थी।


    वहीं, मलिहाबाद सीट पर सपा ने पूर्व विधायक इंदल रावत का टिकट काटकर यहां के व्यापारी सोनू कन्नौजिया को मैदान में उतारा है। इसके बाद इंदल रावत बगावत पर उतर आए हैं और उन्होंने सपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था है। इंदल को कांग्रेस ने इस सीट पर उतारकर अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा दी है।

    सरोजिनी नगर सीट की बात करें तो सपा ने यहां से तीन बार के पूर्व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला का टिकट काट दिया और अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया। नाराज शुक्ला ने निर्दलीय नामांकन भर दिया है। शुक्ला मुलायम सिंह के काफी करीबी माने जाते थे और पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा रहे हैं। इस सीट पर उनकी पकड़ भी काफी अच्छी रही है।

    देखने वाली बात ये होगी कि अखिलेश उन्हें मनाने में कामयाब होते हैं या नहीं। उधर, बीकेटी सीट से भी सपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र यादव का टिकट काटकर गोमती यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। नाराज राजेंद्र ने भी यहां से ताल ठोकने का मन बना लिया है। अगर दोनों दिग्गज इस सीट पर चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित है कि सपा को नुकसान हो सकता है।

    Share:

    10 लाख की लिमिट, 10 लाख का बीमा, PNB-पतंजलि क्रेडिट कार्ड के ये हैं धांसू फीचर्स

    Fri Feb 4 , 2022
    नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और पतंजलि आयुर्वेद ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं। ये क्रेडिट कार्ड एनसीपीआई के RuPay प्लेटफॉर्म पर दो वैरिएंट- PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select में उपलब्ध हैं। कितनी है लिमिट: प्लेटिनम कार्ड के लिमिट की बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved