लखनऊ: विधानसभा चुनाव-2022 (Assembly Election-2022) में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक (Star campaigner of Samajwadi Party) रहे सुरेश कुमार योद्धा (Suresh Kumar Warrior) (डुप्लीकेट योगी) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर ये दावा किया है. सुरेश उन्नाव जिले (Unnao district) के रहने वाले थे. उनकी मौत पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने कहा कि, “सपा के प्रचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक है.
सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे… भावभीनी श्रद्धांजलि.” बता दें कि सुरेश कुमार योद्धा उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपाई गांव के रहने वाले थे. उनकी पत्नी ने बताया कि बीते माह 28 जुलाई को सुरेश को उनके दो भाइयों ने बेरहमी से पीटा था. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई.
वहीं पुलिस ने सुरेश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुरेश की मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता अस्पताल पहुंच गए. सुरेश कुमार की पत्नी ने उन्नाव पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मारपीट के बाद उन्हेंने इसकी शिकायत सोहरामऊ थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. उल्टा उन्हें थाने से भगा दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved