img-fluid

UP Election: अखिलेश यादव की मांग, रैली कराने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में मदद करे चुनाव आयोग

January 08, 2022

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर चुनाव आयोग वर्चुअल रैली कराने की बात कहेगा तो हम मांग करेंगे कि आयोग डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में हमारी मदद करे। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग द्वारा वर्चुअल रैली करवाने संबंधी आदेश की संभावना पर ये बात कही।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा के आईटी हेड जो कि मेरी फोटो लगाकर झूठ फैला रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। यह आदमी पैसे लेकर प्रेपोगेंडा फैला रहा है। अखिलेश ने बताया कि उसने मेरी एक फ्रांस की तस्वीर लगाई है। जिसमें मुझे एक इत्र कारोबारी के साथ दिखाया गया है। ये झूठ फैला रहा है।


उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार बनने के बाद हम फिर से युवाओं को लैपटॉप बांटेंगे। उन्होंने शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से कहा कि वो अपने घर वापस लौट जाएं, बूथ पर काम करें और भाजपा को हराएं। सपा की सरकार आएगी तो न्याय होगा।

अखिलेश यादव ने मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम बदलने पर कहा कि योगी आदित्यनाथ नाम बदलने वाले मुख्यमंत्री हैं। इस बार के चुनाव में जनता उन्हें बदल देगी। शहीद जनरल बिपिन रावत का सभी सम्मान करते हैं। उनके नाम पर कुछ नया करना चाहिए था पर ये लोग सिर्फ नाम ही बदल सकते हैं।

अखिलेश यादव ने परशुराम की प्रतिमा का अनावरण करने पर कहा कि भगवान परशुराम सभी के हैं। वो किसी एक दल के नहीं हैं। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ऐसी योजनाएं चलाएंगे जिससे कि गरीब बच्चे भी अच्छी शिक्षा के लिए विदेश जा सकें।

Share:

कोरोना संक्रमित हुए तन्मय वेकारिया, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में निभाते हैं बाघा की भूमिका

Sat Jan 8 , 2022
नई दिल्ली. देश में तेजी से कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. टीवी सेलेब्स भी इससे वंचित नहीं रहे हैं. एक के बाद एक टीवी इंडस्ट्री के सितारे अपने कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया (social media) के जरिए फैन्स को दे रहे हैं. हाल ही में टीवी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved