लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार, 31 मार्च को ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईदगाह पहुंचे. यहं पहुंचने के बाद सपा चीफ ने दावा किया कि उनका काफिला रोक दिया गया था. ईदगाह के बाहर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा सांसद ने कहा कि वह कई सालों से यहां आ रहे हैं. पहली बार उनका काफिला रोक दिया गया. रास्ते में काफी बैरिकेडिंग लगाई गई थी. पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने योगी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी थी.
सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि क्या इमरजेंसी है? क्या दबाव बनाना चाहते हैं कि दूसरे धर्मों में शामिल न हों? ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी. बैरिकेडिंग इसलिए की जा रही थी कि लोग त्योहार न मना पाएं. सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र को है. बीजेपी इस देश को संविधान से नहीं चला रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी बैरिकेडिंग लगाकर मुझे आधे घंटे रोका गया. मैंने जानने की कोशिश की, ऐसा क्यों किया जा रहा है. किसी के पास कोई जवाब नहीं था. मैं इसे तानाशाही समझूं या इमरजेंसी समझूं? क्या दबाव बनाना चाहते हैं कि दूसरे के धर्मों में शामिल न हों? वहीं अखिलेश ने ममता बनर्जी की बात का समर्थन किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved