• img-fluid

    योगी के शपथ समारोह पर अखिलेश का तंज, कहा- न मुझे बुलाया जाएगा, न मैं जाऊंगा

  • March 22, 2022

    आजमगढ़ । योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 मार्च को दोबारा शपथ लेकर एक बार फिर यूपी सरकार की बागडोर संभालेंगे। योगी के शपथ समारोह (oath ceremony) को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। समारोह में 200 से ज्यादा वीवीआईपी के अलावा हजारों लोगों को बुलाया जाना है।

    इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शपथ समारोह को लेकर भी योगी पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा कि न मुझे बुलाया जाएगा और न ही मैं जाऊंगा। अखिलेश ने कहा कि सरकार को मेरा एक ही सुझाव है कि वे अब उत्तर प्रदेश के लोगों से झूठ न बोलें। अखिलेश यादव सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

    अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी विभाग में पिछले पांच सालों में करीब 11 लाख पद रिक्त हैं। नौजवान निराश हुए हैं। सरकार ने फौज में भी भर्ती रोक दी है। जनता ने जो समर्थन दिया है। मुझे उम्मीद है कि भाजपा इस बार पहले की तरह झूठ न बोले, बल्कि पुराने और नए वादों को पूरा करे।


    गठबंधन के समय जो दल साथ थे, वह अब साथ ही रहेंगे
    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत अन्य जो भी दल सपा से गठबंधन करके विधान सभा का चुनाव लड़े हैं। वे सभी दल सपा के साथ हैं और आगे भी साथ रहकर चुनाव लड़ेंगे।

    आजमगढ़ की लोकसभा सीट और करहल की विधान सभा सीट में से किस सीट पर रहेंगे, किस सीट को छोड़ेंगे, के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में पार्टी के लोगों से राय ले रहा हूं। इस दौरान कई तरह के सुझाव मिल रहे हैं। पार्टी के हित में जो भी सही होगा, वह निर्णय लिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोग माफिर्याओं के सामने अपने प्रत्याशी नहीं उतार रहे।

    सपा चुनाव में हारी नहीं, बल्कि सीटें बढ़ीं
    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र में गठबंधन का वोट बढ़ा है। आगे चलकर सपा गठबंधन भाजपा की सीटें कम करके उन्हें हराने का काम करेगी। अखिलेश ने कहा कि जनता कुछ और सोच रही थी, लेकिन परिणाम कुछ और आया है।

    ईवीएम पर बहस का समय नहीं
    अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम पर बहस का समय नहीं है, लेकिन जिस तरह से प्रशासन ने किया। मैं कहूंगा तो लोग कहेंगे कि सपा हार गई इसलिए आरोप लगा रही है। लेकिन गणना के समय कई जगहों पर प्रशासन ने काउंटिंग रोक दी गई। अखबारों के जरिए सबको पता चल गया।

    अखिलेश ने कहा कि वाराणसी साउथ के सीट पर 20 राउंड तक किशन दिक्षित जीत रहे थे। 22 वें राउंड के बाद उनकी जीत का फासला कम हो गया और 25 वें राउंड में दस हजार वोट से चुनाव हार गए। कई जगहों पर तीन घंटे तक गणना रोक दी गई। उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में प्रशासन से भी लड़ना होगा।

    Share:

    चीन विमान हादसे के बाद भारत का बड़ा फैसला, Boeing 737 बेड़े की होगी ‘खास निगरानी’

    Tue Mar 22 , 2022
    बीजिंग। चीन (China) में हादसे का शिकार हुए बोइंग (Boeing crashed) में सवार 132 यात्रियों के जिंदा रहने की अब कोई उम्मीद नहीं (no longer any hope of the passengers being alive) बची है. जिस जगह पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वहां से सिर्फ आग की लपटों की तस्वीरें ही सामने आ रही हैं. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved