लखनऊ: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सियासी पारा चढ़ाने लग गई हैं. हर पार्टी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी महाराष्ट्र में अपना दमखम दिखाने की तैयारी में हैं और उन्होंने रैलियां करने का प्लान बनाकर सपा के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति बनाई है.
अखिलेश यादव 18 और 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र का दौरा करने वाले हैं. उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाके पर फोकस किया है. सपा प्रमुख मालेगांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम करेंगे, जहां उनकी सियासी पिच तैयार करने की भरसक कोशिश होगी. वह 19 अक्टूबर को धुले में भी राजनीतिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे. इसके लिए महाराष्ट्र की सपा इकाई तैयारियों में तेजी से जुटी हुई है.
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र में दो विधायक हैं. शिवाजी नगर से अबू आजमी और भिवंडी पूर्व से रईस शेख ने सपा के टिकट पर चुनाव जीता था. यूपी के बाद अखिलेश यादव की नजर अब दूसरे राज्यों में पार्टी के विस्तार पर लगी हुई है. वह महाराष्ट्र में लगभग 18 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं. यही वजह है कि यूपी के बड़े सपा नेताओं को माहाराष्ट्र में ड्यूटी पर लगाया जाएगा ताकि उनकी लोकप्रियता का फायदा पार्टी को पहुंच सके.
महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी-शरद पवार गुट और शिवसेना-यूबीटी के बीच गठबंधन है. इसी गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी भी चुनावी अखाड़े में ताल ठोकने की कोशिश में लगी हुई है. सपा नेता अबू आसिम आजमी गठबंधन में सपा को लड़वाना चाहते हैं. हालांकि अभी गठबंधन में शामिल पार्टियां सपा को लेकर कुछ भी नहीं कह रही हैं.
उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीटें जीतने के बाद समाजवादी पार्टी उत्साहित नजर आ रही है. यही वजह है कि सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी कह चुके हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले पार्टी इस बार ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसको लेकर अखिलेश यादव को एक सूची भी भेजी जा चुकी है. सांसदों के मामले में सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं. अबू आजमी का कहना है कि अखिलेश यादव की कोशिश है कि सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाया जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved