img-fluid

योगी के शपथ पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

March 25, 2022

लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. योगी सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक (Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak) को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

बता दें कि इस स्टेडियम का निर्माण अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुआ था. बाहर से मुग़ल आर्किटेक्चर वाला और अंदर से खेलों के लिए सभी सुविधाओं से ये स्टेडियम लैस है. 2018 में योगी सरकार ने इस स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया था. यहां पर अभी एक टी 20 मैच भी आयोजित किया जा चुका है. इस स्टेडियम की क्षमता 50 हजार के करीब बताई गई है. लेकिन क्रिकेट का ये स्टेडियम अब योगी के दूसरे कार्यकाल का साक्षी भी बन गया है. 


कैबिनेट मंत्री: सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा,  योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु

राज्य मंत्री: मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम.

Share:

यूक्रेन बॉर्डर के नजदीक पहुंचे बाइडेन, अब क्या एक्शन लेगा अमेरिका ?

Fri Mar 25 , 2022
वारसा: रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग जारी है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) यूक्रेन की सीमा से लगे पोलैंड पहुंच गए हैं. वह यहां सीमा के पास तैनात अमेरिकी सैनिकों से बातचीत करेंगे. वहीं, लाखों यूक्रेनी लोगों की प्रतिक्रियाओं के बारे में जानेंगे, जो रूस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved