लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इस हत्याकांड से जुड़े दोनों आरोपियों की मौत के बाद समाजवाद पार्टी के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए फर्जी मुठभेड़ों का सहारा लेती है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी कोर्ट में विश्वास नहीं करती है. आज जो एनकाउंटर किया गया है. उसकी जांच-पड़ताल की जाए. जो भी इस फर्जी एनकाउंटर का दोषी हो उनको न छोड़ा जाए. सही गलत का अधिकार सरकार में बैठे लोगों का नहीं होता है. बीजेपी हमेशा से ही भाईचारे के खिलाफ है.
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
बता दें कि उत्तर प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के दो आरोपियों को एसटीएफ ने आज एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. मारे गए दोनों आरोपी कोई और नहीं माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और उसी की गैंग में शामिल शूटर गुलाम है. दोना के ही क्राइम का चैप्टर एसएटीएफ ने गोलियों की तड़तड़ाट से क्लोज कर दिया है.
निकाय चुनाव से पहले हुआ एनकाउंटर
गौरतलब है कि असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले किया गया है. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए भाईचारे का जिक्र किया है. इस एनकाउंटर को उन्होंने फर्जी बताया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved