लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी (Mainpuri) जिले के करहल (Karhal) से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) लड़ेंगे (To Contest) । पार्टी सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
करहल समाजवादी पार्टी का गढ़ है और मुलायम सिंह यादव लोकसभा में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
करहल में 1.44 लाख से अधिक यादव मतदाता हैं और इसे समाजवादी नेतृत्व के लिए सुरक्षित माना जाता है। अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि अखिलेश के चुनाव लड़ने से पूरी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और लोग जानते हैं कि वे विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। इससे पहले उनके आजमगढ़ और कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही थीं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved