अयोध्या। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कृषि बिल को किसानों का डेथ वारंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करनी है तो केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें एमएसपी लागू करे।
अखिलेश ने सोमवार को देवकाली स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार के ये तीन कानून जो सरकार लाई है, यह किसानों के लिए डेथ वारंट साबित होंगे। इसलिए पार्टी इसका विरोध कर रही है। जिस तरीके से दिल्ली के आसपास अपना सब कुछ छोड़कर किसान धरने पर बैठे हैं, उन्होंने देश को जगाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि किसानों को बाजार के हाल पर छोड़ देंगे तो कभी भी किसान को लाभ नहीं मिल सकता। समझौता पहले होगा, रेट देने की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। जिससे करार होगा, वह रेट देगा कि नहीं इसकी भी गारंटी नहीं है। किसानों को उसके बाद कोर्ट जाने का अधिकार भी भाजपा ने छीन लिया। अब समझौता तोड़ने पर किसान कोर्ट में भी नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा प्रावधान बनाए कि जो लोग एमएसपी नहीं देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, उन्हें जेल भेजा जाएगा।
अखिलेश ने कहा कि यह अयोध्या की पावन धरती है। यहां से भगवान का आशीर्वाद मिल गया तो आगामी 2022 के उप्र के विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी। सपा छोटे दलों के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंध करेगी और चाचा शिवपाल को भी उनकी सीट देगी। उन्होंने श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में भूमि अधिग्रहण का मामला उठाते हुए कहा कि हम यहां के विकास के खिलाफ नहीं हैं। यदि किसान जमीन दे रहे हैं, तो उनका जीवन न बर्बाद हो जाय। उनका सर्किल रेट बढ़ाकर छह गुना मुआवजा मिलना चाहिए। सपा की सरकार आने पर किसानों को उनकी जमीन का 6 गुना मुआवजा दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved