• img-fluid

    अखिलेश यादव ने इकबाल शेरवानी का इस्‍तीफा किया नामंजूर, कहा- आप जैसे राजनीतिज्ञ की पार्टी को जरूरत है

  • July 22, 2024

    लखनऊ (Lucknow) । यूपी (UP) की बदायूं सीट (Badaun Seat) से पांच बार सांसद (parliament Member) रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्‍ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी (Salim Iqbal Sherwani) का इस्‍तीफा (Resign) पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नामंजूर कर दिया है। अखिलेश यादव ने उनसे अपना इस्‍तीफा वापस लेने को कहा है। सलीम इकबाल शेरवानी को लिखे एक पत्र में अखिलेश यादव ने कहा कि हमने विचार किया कि आप जैसे सफल राजनीतिज्ञ और श्रेष्‍ठ व्यक्ति की हमारी पार्टी को आवश्‍यकता है। उन्‍होंने लिखा हम आपको पूरा सम्‍मान देते हैं। मैं आग्रह करता हूं कि आप समाजवादी पार्टी में रहकर यथावत हमारा पहले जैसा सहयोग करते रहें। कृपया अपना इस्‍तीफा समाजवादी पार्टी के हित में वापस लें।


    बता दें कि सलीम इकबाल शेरवानी ने लोकसभा चुनाव से पहले इस साल की 18 फरवरी को इस्‍तीफा दे दिया था। कहा जा रहा था कि वह राज्‍यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से एक भी मुस्लिम उम्‍मीदवार नहीं उतारे जाने से नाराज थे। इस्‍तीफा देने के अगले महीने अपने जन्‍मदिन पर उन्‍होंने राजनीति से संन्‍यास लेने का ऐलान भी कर दिया। सलीम इकबाल शेरवानी के इस्‍तीफे के बाद बाद कुछ दिनों तक उनके किसी अन्‍य राजनीतिक दल में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं लेकिन राजनीति से संन्‍यास लेने के ऐलान के बाद इन पर विराम लग गया। तब सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा था कि ‘मैं आज की राजनीति में खुद को फिट नहीं पाता। इसी वजह से राजनीति में संन्यास ले रहा हूं। राजनीति में अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए।

    सलीम इकबाल शेरवानी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी मांगें सपा मुखिया अखिलेश यादव के सामने रखी थीं। इसके बाद उनका इस्‍तीफा और फिर संन्‍यास का ऐलान सामने आ गया। अब जब सपा मुखिया ने उनसे इस्‍तीफा वापस लेने की अपील की है तो माना जा रहा है कि बहुत जल्‍द वह एक बार फिर सक्रिय राजनीति में नज़र आएंगे।

    Share:

    सांसद शिवदासन को सिख फॉर जस्टिस से मिली लालकिला और संसद उड़ाने की धमकी

    Mon Jul 22 , 2024
    नई दिल्ली। खालिस्तानियों (Khalistanis) ने संसद (Parliament) और लाल किला (Red Fort) उड़ाने की धमकी (threat) दी है। केरल से राज्यसभा सांसद वी शिवदासन (MP Shivdasan) के मुताबिक उन्हें यह धमकी फोन कॉल पर मिली है। सांसद के मुताबिक उन्हें एक फोन कॉल आया था, जिसमें धमकी दी गई कि संसद भवन और लाल किले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved