लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गोमतीनगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) जाने पर अड़े हैं। वे सेंटर जाकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Loknayak Jaiprakash Narayan) की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें माल्यार्पण करने से रोक रही है। सेंटर के अंद जाने के लिए अखिलेश यादव को परमिशन लेने के लिए भी कहा जा रहा है।
सरकार के रवैये के खिलाफ अखिलेश यादव ने भी मोर्चा खोल दिया है। वे अब बिना परमिशन के ही सेंटर में जाना चाहते हैं, लेकिन लखनऊ पुलिस ने भी उन्हें रोकने के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। लखनऊ में अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग करके भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अखिलेश यादव को 1090 चौराहे पर रोका जाएगा। इसके लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
वहीं इस बार पुलिस को निर्देश हैं कि किसी भी हालत में अखिलेश यादव को सेंटर तक पहुंचने ही नहीं दिया जाए। इसलिए इस बार सरकार ने JPNIC के साथ-साथ पूरे इलाके को ही सील कर दिया है और बीती रात से ही बवाल मचा हुआ है। वहीं इस बार कोशिश है कि अखिलेश यादव को घर से बाहर ही नहीं निकलने देना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश गिरफ्तारी दे सकते हैं?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved