img-fluid

ज्ञानवापी मुद्दे की आड़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए ये बड़े आरोप

May 17, 2022

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मसले उठाए जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि ज्ञानवापी (Gyanvapi) जैसे मुद्दों को जानबूझ कर बीजेपी और उसके सहयोगियों की ओर से तूल दिया जा रहा है. आज तेल और खाद्य सामान महंगे हो चुके हैं और बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी (inflation unemployment) को लेकर बीजेपी के पास को जवाब नहीं है.


अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी के पास ऐसा पूरा नफरत वाला कैलेंडर है जिन मुद्दों को वह चुनाव आने तक लगातार उठाती रहेगी. निजीकरण पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि देश की संपत्ति को आज बेचा जा रहा है. बीजेपी ‘वन नेशन, वन राशन’ का नारा देती है लेकिन अब ‘वन नेशन, वन बिजनेसमैन’ के मुताबिक काम करती दिख रही है. अखिलेश के अलावा कई विपक्षी नेता ज्ञानवापी सर्वे को सियासी कदम बताकर बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने शिवलिंग मिलने के दावे के बाद के बाद उस जगह को सील करने के फैसले को सही ठहराया है. लेकिन कोर्ट ने कहा कि किसी को मस्जिद में नमाज पढ़ने से नहीं रोका जाना चाहिए. इसके लिए कोर्ट की ओर से जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं. हालांकि सर्वोच्च अदालत ने मुस्लिम पक्ष को झटका देते हुए वाराणसी कोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में अब 19 मई को इस मामले की सुनवाई होनी है.

Share:

ज्ञानवापी मामले से कोर्ट ने कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया, जानिए वजह

Tue May 17 , 2022
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) मामले में अजय कुमार मिश्रा (Ajay Kumar Mishra) को कोर्ट कमीशन से हटा दिया गया है। गैरजिम्मेदाराना कृत्य और सहयोग न करने का आरोप में उनको हटाया गया है। बाकी दोनों कमिश्नरों को दो दिन की मोहलत मिली है। वहीं दीवार गिराने वाली अर्जी पर कल फैसला होगा। तालाब से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved