नई दिल्ली । अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा छोड़ सपा में आए (Who left BJP and joined SP) रमेश बिंद (Ramesh Bind) को मिर्जापुर से उम्मीदवार बनाया (Made the Candidate from Mirzapur) । भदोही से मौजूदा सांसद रमेश बिंद ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी का दामन छोड़ सपा की साइकिल पर सवार हो गए थे।
लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को एक और लिस्ट जारी की। जहां सपा ने एक लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है, जबकि एक सीट पर उम्मीदवार को बदला है। दरअसल, सपा ने मिर्जापुर से अपने प्रत्याशी को बदलकर अब रमेश बिंद को टिकट दिया है,वहीं रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार को चुनाव मैदान में उतारा है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से राजेंद्र बिंद को अपना प्रत्याशी बनाया था। भदोही से मौजूदा सांसद रमेश बिंद ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी का दामन छोड़ दिया था। वह सपा की साइकिल पर सवार हो गए थे। ऐसे में अखिलेश यादव ने रमेश बिंद पर विश्वास जताते हुए उन्हें मिर्जापुर से चुनावी मैदान में उतारा है। सपा के रमेश बिंद का मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा।
बता दें कि सोमवार को चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीट पर मतदान होंगे, जिनमें शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, खीरी, धौरहरा, मिश्रिख, उन्नाव, बहराइच, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर और अकबरपुर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved