img-fluid

औरंगजेब की हवेली पर चला बुलडोजर तो भड़के अखिलेश यादव, ASI से कर दी ये मांग

January 04, 2025

आगरा: आगरा में ऐतिहासिक धरोहर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरंगजेब की हवेली गिराये जाने को लेकर निशाना साधा और केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय से इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि खंडित हिस्से के पुनर्निमाण कराया जाए और जो हिस्सा बचा है उसका सरंक्षण सुनिश्चित किया जाए.


सपा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ऐतिहासिक इमारतों पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- ‘आगरा में अवैध रूप से गिरायी गयी ऐतिहासिक धरोहर के मामले में हमारी संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्त्व विभाग से निम्नलिखित मांगें हैं.

  1. सभी दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज़ कराएं और वैधानिक रूप से दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
  2. प्रशासनिक स्तर पर जो लापरवाही हुई है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो.
  3. जो हिस्सा खंडित हो गया है, उसके पुनर्निर्माण (रेस्टोरेशन) का काम तुरंत शुरू किया जाए.
  4. जो शेष बचा है, उसका संरक्षण सुनिश्चित किया जाए.’ उन्होंने लिखा कि भाजपा राज में न इतिहास बच रहा है, न भविष्य बन रहा है.

Share:

पोखरण परमाणु परिक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक डॉ. राजगोपाल चिदंबरम का निधन

Sat Jan 4 , 2025
नई दिल्ली । पोखरण परमाणु परिक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले (Who played an important role in Pokhran Nuclear Test) वैज्ञानिक डॉ. राजगोपाल चिदंबरम (Scientist Dr. Rajagopal Chidambaram) का निधन हो गया (Passed Away) । उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved