img-fluid

अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, बोले- आजम खान की जमानत के लिए करेंगे प्रयास

April 24, 2022

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. आजम खान विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ है. वहीं, जेल में सपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात से आजम खान के इनकार करने पर सपा अध्यक्ष ने भी पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जेल में सपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात से आजम खान (Aajam Khan) के इनकार करने पर सपा प्रमुख ने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आजम खान की जमानत के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) हर संभव कोशिश करेगी. अखिलेश यादव की ये प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब आजम खान को लेकर विवाद लगाता बढ़ता जा रहा था.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) के परिणाम के बाद आजम खान को लेकर कोई बयान दिया है. यही नहीं, इस दौरान उन पर सपा के कई बड़े मुस्लिम नेता भी रामपुर विधायक की अनदेखी का आरोप लगा चुके हैं. साथ ही सवाल उठा चुके हैं कि क्‍या मुलायम सिंह यादव जेल में बंद होते तो सपा प्रमुख कोई प्रयास नहीं करते.


इस बीच अखिलेश यादव से सीतापुर जेल में बंद आजम खान से प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव (Praspa Chief Shivpal Singh Yadav) की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. हालांकि रविवार को सपा प्रमुख के निर्देश पर कई विधायकों के साथ पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा सीतापुर जेल (Former Minister Ravidas Malhotra Sitapur Jail) पहुंचे थे, लेकिन उनकी आजम खान से मुलाकात नहीं हो सकी.

इसके बाद सपा विधायक ने जेल प्रशासन (prison administration) पर रामपुर विधायक से मुलाकात न कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान को फांसी वाली बैरेक में रखा गया है. साथ ही कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन भाजपा ने आजम खान को साजिश के तहत 26 महीने से जेल में बंद रखा है. साथ ही कहा कि भाजपा जेल में कभी भी आजम खान की हत्या करवा सकती है.

अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्‍होंने कहा था कि हम उनके साथ हैं और उनकी जो भी मदद हो सकेगी वह जरूर करेंगे. साथ ही उन्‍होंने इशारों-इशारों में आजम की मदद नहीं करने पर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था.

Share:

इंदौर-भोपाल के मास्टर प्लान पर बोले नगरीय प्रशासन मंत्री, जानिए क्या कहा

Sun Apr 24 , 2022
भोपाल: करीब नौ साल से बन रहे राजधानी भोपाल (capital Bhopal) का मास्टर प्लान बनकर तैयार हो गया है. संभावना जताई जा रही है इसे इसी साल लागू किया जा सकता है. राजधानी भोपाल के मास्टर प्लान को साल 2031 कर पूरा करने का करने का लक्ष्य है, जबकि इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर (Indore, Gwalior […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved