अमेठी (Amethi) । सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) एक दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे. यहां वह पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे, लेकिन शादी समारोह के अलावा अखिलेश ने आगामी 2024 के लोकसभा को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया. दरअसल कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में अखिलेश यादव ने अपना उम्मीदवार (Candidate) उतारने का संकेत दिया है.
अखिलेश यादव ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी गठबंधन पार्टी के साथ सभी लोकसभा सीटों से चुनाव लडेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा की जिस पार्टी के साथ हमारा अभी गठबंधन है, उनके साथ ही समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा सांसद पर तीखा वार करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा 2024 चुनाव में सिलेंडर वाली सांसद को चुनाव जरूर हराना.अखिलेश यादव ने अपने इस बयान से गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी से प्रत्याशी उतारने के संकेत दे दिए हैं.
अखिलेश के ट्वीट से जनपद की राजनीति गरमाई
अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि अमेठी में गरीब महिलाओ की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी हुआ. यहां की लोकसभा सीट से हमेशा से वीआईपी चुनाव जीते और हारे हैं फिर भी यहां का ऐसा हाल तो बाकी प्रदेश का क्या कहना. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी की जनता बड़े लोगों को नहीं बड़े दिल वाले लोगों को चुनेगी.समाजवादी पार्टी अमेठी की दरिद्रता को मिटाने का संकल्प उठाती है.
दो बार सपा उतार चुकी है प्रत्याशी
बता दें कि लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो जनपद अमेठी की लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी दो बार अपना प्रत्याशी उतार चुकी है और दोनों बार उसको हार का सामना करना पड़ा है.पहली बार सपा ने 1998 के लोकसभा चुनाव में शिवप्रसाद कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था. लेकिन वो चुनाव नहीं जीत सके. वहीं 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में भी सपा ने कमरुद्दीन जमा फौजी को अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन सोनिया गांधी के द्वारा उनको भी हार का सामना करना पड़ा था. अखिलेश यादव के दिए गए बयान से यह चर्चा तेज हो गई है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी एक बार फिर उतार सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved