लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच गठबंधन पर चर्चा हो सकती है. दरअसल, अखिलेश यादव लगातार छोटी पार्टियों को उनके साथ आने की अपील कर रहे हैं.
यह मुलाकात काफी अहम है क्योंकि शिवपाल यादव पिछले दो दिनों से प्रसपा के नेताओं के साथ बैठक करके जनवरी में फिर से अपनी रथयात्रा निकालने का प्लान बना रहे थे. इसके साथ ही अपने लोगों को चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा था. इसकी भनक जैसे ही अखिलेश यादव को लगी है तो वह खुद ही शिवपाल के घर पर पहुंच गए.
2018 में बनाई थी नई पार्टी
शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं. उनकी गिनती सपा के बड़े नेताओं में थी. 2007 में मायावती के शासन में शिवपाल यादव विपक्ष के नेता भी रहे हैं. हालांकि, 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव औऱ शिवपाल यादव में खटास बढ़ गई थी.
इसके बाद शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था. अक्टूबर 2018 में शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी मोर्चा बनाने का ऐलान किया. शिवपाल यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी से प्रत्याशी भी उतारे थे. इसके चलते सपा को कई सीटों पर नुकसान भी उठाना पड़ा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved