• img-fluid

    ‘टोटी चोर’ वाले सवाल पर पत्रकार पर भड़के अखिलेश यादव

  • November 11, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में गुरुवार को अपने प्रत्याशी के समर्थन में उतरे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) उस समय अचानक एक पत्रकार पर भड़क गए जब उसने टोंटी चोरी से संबंधित सवाल पूछ लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकार को भाजपा का एजेंट तक कह दिया। हंगामे मचने पर पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। कई सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारकर पूरा जोर लगा रहे अखिलेश यादव गुरुवार को उस समय भड़क गए जब उन्हें एक पत्रकार ने ‘टोंटी चोरी’ के आरोपों को लेकर सवाल पूछ लिया। अखिलेश यादव ने उसे भाजपा का एजेंट भी बता डाला और नाम पूछते हुए उसकी फोटो खींचे जाने की बात कही।



    पत्रकार ने अखिलेश यादव से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की ओर से 2018 में ‘टोंटी चोर’ बताए जाने को लेकर सवाल पूछा था। सवाल सुनते ही अखिलेश उखड़ गए और उन्होंने कहा, ‘तुम पत्रकार नहीं हो। तुम भाजपा के एजेंट हो। नाम क्या है तुम्हारा? इस पत्रकार की फोटो खींच लो।’ पत्रकार ने पूर्व सीएम को अपना नाम नूर काजी बताया। इस पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘तुम मुस्लिम हो। क्या मुसलमानों की ऐसी भाषा है? यह गलत है। मैं नहीं जानता कि तुम पत्रकार हो या नहीं। जब मैंने मुख्यमंत्री आवास खाली किया था भाजपा ने इसे गंगाजल से धोया था।’

    यह विवाद 2018 का है, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सरकारी आवास खाली करने को कहा था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि आवास से निकलने से पहले अखिलेश यादव ने नल भी खोल लिए। भाजपा उन्हें ‘टोंटी चोर’ कहने लगी। अखिलेश यादव ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए सरकारी अधिकारियों पर उनके महंगे सामानों को चोरी करने का आरोप लगाया।

    इस बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पत्रकार के रूप में एक अपराधी पन्ना के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आ गया था। पार्टी ने एक्स पर लाल घेरे के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति। मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया?’

    Share:

    Cash For Query: महुआ मोइत्रा ने आचार समिति पर कसा तंज, सोशल मीडिया पर साझा किया ये कार्टून

    Sat Nov 11 , 2023
    नई दिल्ली। ‘कैश फॉर क्वेरी’ के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर लोकसभा की आचार समिति से अपनी असहमति व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। आरोपों की जांच कर रही समिति ने अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंप दी है। सूत्रों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved