img-fluid

अखिलेश यादव ने लगाया योगी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप

December 19, 2021


लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को योगी सरकार (Yogi government) पर आरोप लगाया (Accuses) कि उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं (Phone Tapping) और मुख्यमंत्री (CM) हर शाम रिकॉर्डिग सुनते हैं (Listen the recording) । उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के सभी लैंडलाइन नंबर भी टैप किए जा रहे हैं।


यह आरोप उत्तर प्रदेश में उनके चार करीबी सहयोगियों पर आयकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी के एक दिन बाद आया है।यादव ने कहा कि छापेमारी इस बात का संकेत है कि भाजपा चुनाव हारने वाली है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘अनुपयोगी’ हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुकबंदी के रूप में ‘यूपी प्लस योगी’ को ‘उपयोगी’ कहा था, जिसके जवाब में अखिलेश ने तंज कसते हुए योगी को अनुपयोगी करार दिया।

अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए कांग्रेस द्वारा सौंपी गई स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा की रणनीति और तेज होगी।अखिलेश ने कहा, “अभी तो आयकर विभाग आया है, प्रवर्तन निदेशालय आएगा, सीबीआई आएगा।”

सपा नेता ने कहा कि भाजपा ने इस साल की शुरूआत में हुए चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह के हथकंडे अपनाए थे और परिणाम सभी के सामने हैं।
अखिलेश ने कहा कि वह उन अधिकारियों से वाकिफ हैं जो ‘गंदी चाल चल रहे हैं’ और सत्ता में आने पर उनसे उचित तरीके से निपटेंगे।आयकर विभाग ने शनिवार को उनके निजी सचिव गजेंद्र यादव, प्रवक्ता राजीव राय, पार्टी नेता मनोज यादव और एक दोस्त व कारोबारी राहुल भसीन समेत सपा नेताओं के यहां सिलसिलेवार छापेमारी की।

Share:

पानी गर्म करने को लेकर हुआ विवाद, शादी के 16 साल पति ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक

Sun Dec 19 , 2021
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां पानी गर्म करने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद पैदा हो गया. इस दौरान पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया. बताया जा रहा है कि निकाह हुए 16 साल बीत चुके हैं. इसके अलावा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved