लखनऊ। तीसरे चरण (Third Phase) के मतदान (Voting) से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने करहल (Karhal) से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हारने का दावा करते हुए उन्हें जहां चाचा शिवपाल का रट्टू तोता बताया, वहीं भाजपा (BJP) में आने वाली यादव परिवार की बहू को सबसे योग्य बताया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) जो रटाते हैं वही अखिलेश यादव बोलते हैं। उन्होंने चाचा-भतीजे को सत्ता की लूट में भागीदार भी बताया है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में भाजपा 300 सीटें जीतेगी। पहले चरण में 40 से 50 तो दूसरे चरण में 35 से 40 सीटें भाजपा के पक्ष में आएंगी। मुलायम परिवार (Mulayam Parivar) पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि उनके परिवार की सबसे योग्य बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav ) भाजपा में आ गई हैं। अपर्णा और अखिलेश के बीच डिबेट करा लें तो समझ में आ जाएगा कि कौन ज्यादा योग्य है। योगी ने यह भी कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की खातिर देश को तोडऩा चाहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved