• img-fluid

    अखिलेश ने योगी पर किया तंज, बोले- 99 प्रत्याशी आपराधिक छवि के, शतक में बस एक की कमी

  • January 30, 2022


    लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच ट्विटर वॉर जारी है। कभी योगी आदित्यनाथ अपने तीखे शब्दों के जरिए हमला बोल रहे हैं तो कभी अखिलेश उनपर पलटवार कर रहे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने ब्रेकिंग न्यूज की शक्ल में योगी पर बड़ा हमला बोला है।

    अखिलेश यादव ने बीजेपी पर यूपी चुनाव में काफी संख्या में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का आरोप लगाया है। सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा- “बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!”

    दरअसल सीएम योगी समेत पूरी बीजेपी समाजवादी पार्टी के समय के कानून – व्यवस्था को खराब बताते हुए अखिलेश पर निशाना साधते रही है। खुद सीएम योगी भी तरह-तरह के शब्दों से सपा को संबोधित कर चुके हैं। शनिवार को ही योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था- चोला ‘समाजवादी’ + सोच ‘दंगावादी’ + सपने ‘परिवारवादी’ = ‘तमंचावादी’।


    इसके साथ ही यूपी सीएम ने कई ट्वीट किए थे, जिसमें सपा पर निशाना साधा गया था। अब अखिलेश यादव का ट्वीट सीएम के इन्हीं हमलों का जवाब माना जा रहा है। सपा प्रमुख की माने को यूपी चुनाव में अबतक बीजेपी 99 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है, जिनपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

    इस ट्वीट के अलावा अखिलेश यादव ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए भी एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा- “हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं… सच को तैयारी की जरूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं!”

    हालांकि अखिलेश के इन आरोपों और चैलेंज पर अभी तक बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अखिलेश इस चुनाव में बीजेपी पर पूरी तरह से आक्रमक नजर आ रहे हैं। बीजेपी की ओर से जहां सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं सपा गठबंधन की ओर अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर मैदान में सक्रिय दिख रहे हैं।

    Share:

    24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले, पॉजिटिविटी रेट हुई 14.50 फीसद

    Sun Jan 30 , 2022
    नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 14.50 फीसद है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 165.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 18,84,937 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved