• img-fluid

    लखीमपुर में अखिलेश यादव बोले, ‘सपा सरकार बनने पर मिलेगा दो-दो करोड़ का मुआवजा’

  • October 07, 2021


    लखीमपुर। लखीमपुर (Lakhimpur) के तिकुनिया में हुई घटना के पांचवें दिन आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 में अगर सपा सरकार बनी (If SP government is formed) तो पीड़ित परिवारों को दो-दो करोड़ की आर्थिक मदद (Compensation of two crores each) और नौकरी (Job) दी जाएगी। अखिलेश ने पीड़ित परिवारों से कहा कि यूपी सरकार मदद नहीं करती है तो सपा सरकार बनने पर पूरी मदद की जाएगी।


    अखिलेश पलिया के किसान लवप्रीत और निघासन में पत्रकार रमन के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। परिजनों को सांत्वना देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अजय मिश्रा के केंद्रीय मंत्री पद पर रहने तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। सरकार की भूमिका पर भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब गृह राज्य मंत्री के परिवार वाले ही कांड कर रहे हैं, तो जान लीजिए भाजपा कैसी है। अगर सरकार आश्रितों को नौकरी दे देती है तो ठीक है नहीं तो सत्ता में आने पर हम नौकरी का वादा पूरा करेंगे।

    अखिलेश यादव किसान लवप्रीत और पत्रकार रमन के परिजनों से बातचीत के बाद धौरहरा के किसान नक्षत्र सिंह के घर के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार दोपहर 12 बजे लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। अखिलेश के काफिले के साथ जा रहे स्थानीय नेताओं को पुलिस ने एलआरपी चौराहे पर ही रोक लिया। इसको लेकर स्थानीय नेताओं की पुलिस से जमकर नोंकझोंक भी हुई पर पुलिस ने किसी को आगे नहीं जाने दिया।

    Share:

    गुमानहेरा राइजर्स और जय भारत ने जीते मुकाबले, ध्यानचंद हॉकी अकादमी और मार्कंडेश्वर अकादमी का मैच ड्रॉ

    Thu Oct 7 , 2021
    भोपाल! भोपाल में खेली जा रही प्रथम सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप-2021 (Sub Junior Boys Academy National Hockey Championship-2021) के चौथे दिन मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा दिन के अन्य मुकाबलों में गुमानहेरा राइजर्स (Gumanahera risers) और जय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved