img-fluid

बेवजह गाल बजाने से बाज आएं अखिलेश और प्रियंका : सिद्धार्थ नाथ

September 05, 2021

मंत्री का सवाल, संकट के समय ट्वीटर पर आंसू बहाने के अलावा जनता के लिए क्या किया

लखनऊ। योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Yogi government spokesperson and cabinet minister Siddharth Nath Singh) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर प्रहार करते हुए कहा है कि ये लोग सिर्फ ट्वीटर पर ही वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के लिए घड़ियाली आंसू बहाएंगे। वह भी तब जब योगी सरकार अपने स्तर से हालात पर काबू करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के ट्वीटर पर जार-जार रोए जाने के पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद फिरोजाबाद हो आए। सीएमओ सहित कुछ लापरवाह चिकित्सकों के प्रति एक्शन भी लिया जा चुका है। हालात पर नजर रखने के लिए हर जिले में शासन के वरिष्ठ अधिकारी डेरा डाल चुके हैं।


मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि वायरल बुखार सहित डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों का सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज होगा। इन रोगों के रोकथाम के लिए जागरूकता के साथ सफाई और फॉगिंग का पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। यह सारी चीजें इन दोनों लोगों को क्यों नहीं दिखती।

सपा मुखिया अखिलेश ने एक पिता के दर्द का बयां करते हुए जो फोटो ट्वीट किया है उसके जवाब में सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि पिता के दर्द को लेकर आप कुछ न कहें तो अच्छा है।

मालूम हो कि फिरोजाबाद और पश्चिम के कुछ जिलों में वायरल बुखार के प्रकोप से पीड़ित बच्चों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इन दोनों ने ट्वीटर पर जो सवाल उठाए हैं उनके जवाब में सिद्धार्थ नाथ ने उक्त बातें कहीं।

कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि इन दोनों नेताओं का काम सिर्फ बेवजह गाल बजाना है। इन दोनों को यह भी बताना चाहिए कि वैश्विक महामारी कोरोना की दोनों लहरों के दौरान ये कितनी बार जनता के आंसू पोछने के लिए अपने महल से बाहर निकले।

उन्होंने कहा कि वहीं मुख्यमंत्री योगी तो कोरोना संकट के दौरान ही नहीं हर संकट में वह जनता के बीच ग्राउंड जीरो पर रहे। पिछले दो दिनों से भी वह पूर्वांचल के कुछ जिलों में बाढ़ के मद्देनजर ग्राउंड जीरो पर ही हैं। यह सारी चीजें आपको भले न दिखें, जनता देख रही है। समय आने पर पहले की तरह जवाब भी देगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सागरः पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा गौधाम : भूपेन्द्र सिंह

Sun Sep 5 , 2021
नगरीय विकास मंत्री ने मालथौन में किया 6 करोड़ 29 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शनिवार को मालथौन में बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 6 करोड़ 29 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved