img-fluid

मनमोहन सिंह के घर पर रखा गया अखंड पाठ, सोनिया-खरगे शामिल हुए

January 03, 2025

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की याद में उनके आवास पर शुक्रवार को अखंड पाठ रखा गया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी सहित कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में गुरु ग्रंथ साहिब का निरंतर पाठ किया गया, जिसमें पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, सिंह के परिवार के सदस्य समेत प्रमुख गणमान्य लोगों ने भाग लिया और दिवंगत डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.


कार्यक्रम के दौरान, डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी, गुरशरण कौर ने सिख पवित्र ग्रंथों से एक शबद गाया. उसके बाद उनके सम्मान में दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में प्रार्थना सभा आयोजित की गई. सिख परंपराओं का पालन करते हुए आयोजित इस समारोह में उनके परिवार सहित कई राजनीतिक हस्तियाँ शामिल हुईं.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर को हुआ. 28 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

Share:

जीतू पटवारी ने बढ़ा दी सरकार की टेंशन, Bhopal Gas Tragedy के कचरा विनष्टीकरण पर किया ये बड़ा ऐलान

Fri Jan 3 , 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के कचरे का पीथमपुर में विनष्टीकरण को लेकर जोरदार विरोध कर रही है. इस बीच कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने ऐलान किया है कि पीथमपुर (Pithampur) के आसपास 10 किलोमीटर की परिधि में जल, वायु और मिट्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved