• img-fluid

    जेल की भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर अखंड हिंदू सेना ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

  • May 13, 2023

    महिदपुर। जेल की भूमि पर इन दिनों अतिक्रमण हो रहा है इसे रोकने की माँग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। साथ ही दरगाह पर आने जाने के लिए दूसरा रास्ता भी बना दिया। जबकि दरगाह पर लोगों की आवाजाही के लिए जेल परिसर के अंदर से ही रास्ता मौजूद है। इस अवैध कब्जे को लेकर जेल अधीक्षक द्वारा भी नगर पालिका एवं राजस्व विभाग में लिखित रूप से शिकायत की थी। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई।


    इस की जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो अखंड हिन्दू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। साथ ही तथाकथित लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जे व धार्मिक स्थल को मुक्त कर शासकीय भूमि को जेल प्रशासन के सुपुर्द करने और जैल की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने में लोकेश अंडेरिया, लखन यादव, मिथुन माली, रवीश यादव, दिनेश राठौर, अंकित जयसवाल, देवेन प्रजापत, अंशुल बुरड़, प्रकाश मोब्या आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    Share:

    मामला आय से अधिक संपत्ति का: डॉ. लाहिरी का तीन मंजिला आलीशान बंगला सील

    Sat May 13 , 2023
    स्थगन आदेश भी काम नहीं आया..6 घंटे की कार्रवाई के बाद नागदा। न्यायालय से मिले स्थगन आदेश के बाद भी डॉ. लाहिरी का तीन मंजिला आलीशान बंगला प्रशासन ने सील कर दिया। स्थगन आदेश डॉ. लाहिरी के अनुसार गुरुवार को ही मिल गया था परंतु उसकी प्रतिलिपि शुक्रवार को कार्यवाही होने तक नहीं मिल सकी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved