• img-fluid

    स्कूल के भूमिपूजन में आकाश ने चेताया, जनता के टैक्स का पैसा है, इसलिए क्वालिटी का काम करना

  • April 29, 2023

    स्कूल में शिक्षा और परिवार से मिलते हैं संस्कार-चेलावत

    इंदौर। कल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 (Assembly Constituency No. 3) में सीएम राइज स्कूल योजना के तहत चिन्हित किए गए मल्हाराश्रम स्कूल के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर विधायक विजयवर्गीय ने यहां काम करने वाले ठेकेदार को मंच से कहा कि ये जनता के टैक्स का पैसा है, इसलिए क्वालिटी का काम करना।


    मल्हाराश्रम स्कूल (Malharashram School) के लिए कुल 120 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है और पहले चरण में 64 करोड़ रुपए की राशि से यहां मूलभूत काम यानि बिल्डिंग और अन्य कार्य किए जाना है। बाकी स्वीमिंग पूल और अत्याधुनिक लैब का काम दूसरे चरण में होगा। इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सद्गुरु अण्णा महाराज, अग्निबाण के प्रधान संपादक राजेश चेलावत (Rajesh Chelawat, editor-in-chief of Agnibaan), पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका सहित स्कूल के पुराने स्टूडेन्ट भी मौजूद थे। विधायक विजयवर्गीय ने बताया कि यहां अभी 1 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं और नई इमारत बन जाने के बाद यहां 4 हजार बच्चों की व्यवस्था हो जाएगी।  विजयवर्गीय ने यहां काम करने वाले ठेकेदार का स्वागत करते हुए कहा कि मैं अपने घर का सामान खरीदने के लिए इतना ध्यान नहीं देता हं, जितना जनता के पैसे से हो रहे कामों का। इसलिए काम के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए और काम क्वालिटी का होना चाहिए। अन्ना महाराज ने विजयवर्गीय की तारीफ की और कहा कि युवा नेतृत्व अगर शिक्षित हो तो उसका विकास करने का नजरिया अलग ही होता है, उसका स्वरूप देखने को मिल रहा है। श्री चेलावत ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार से जुडऩे की बात कही। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं भी इसी स्कूल में पढ़ा हूं। चूंकि इसी स्कूल में होस्टल भी है, इसलिए यहां पढऩे वाले बच्चे समय पर जागने जैसी स्थिति के साथ गुजरते हुए वक्त की अहमियत समझते हैं। स्कूल से हमें शिक्षा मिलती है, लेकिन संस्कार परिवार से ही मिलते हैं। मंत्री सकलेचा ने भी कुछ नई योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि जर्मनी तथा जापान से भारत सरकार के एमओयू हुए हैं, जिसमें उन्हें उस देश की भाषा की ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वहां की कंपनियां उन्हें रोजगार उपलब्ध करा सके। उन्होंने कहा कि आज तकनीक का प्रयोग कैसे किया जाता है, ये आकाशजी से सीखना चहिए। कार्यक्रम में मल्हाराश्रम स्कूल के बच्चे और स्टॉफ सहित भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

    Share:

    7 किलोमीटर बायपास की सर्विस रोड को फोरलेन ही बनाएगा निगम

    Sat Apr 29 , 2023
    महापौर और आयुक्त ने आज सुबह किया दौरा, पोल शिफ्टिंग सहित बाधाओं को चिन्हित कर हटाने के दिए निर्देश इन्दौर। नगर निगम द्वारा बायपास पर योजना 140 से लेकर डीपीएस स्कूल (DPS School) के थोड़ा आगे तक लगभग 7 किलोमीटर के एक तरफ के सर्विस रोड को फोरलेन करने की कवायद में जुटा है, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved