• img-fluid

    LSG के खिलाफ आकाश मधवाल का रहा ऐतिहासिक प्रदर्शन, नॉकआउट मैच में बनाएं ये 5 धांसू रिकॉर्ड्स

  • May 25, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बुधवार रात आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) को चित कर क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया। एमआई की इस जीत में युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (bowler akash madhwal) का अहम रोल रहा, जिन्होंने 3.3 ओवर में महज 5 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए। इस शानदार परफॉर्मेंस के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। मधवाल ने अपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन (historical performance) के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। बता दें, मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 182 रन लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए एलएसजी 101 रनों पर ही ढेर हो गई और एमआई ने यह मैच 81 रनों से जीत लिए। आईपीएल के प्लेऑफ में यह किसी भी टीम की रनों के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

    आकाश मधवाल आईपीएल के प्लेऑफ में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, आईपीएल के 15 साल के इतिहास में अभी तक किसी गेंदबाज ने नॉकआउट मुकाबलों में एक पारी में 5 विकेट नहीं चटकाए थे। वहीं भारतीय गेंदबाज द्वारा आईपीएल में यह दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले अनिल कुंबले ने 2009 में 5 विकेट 5 रन देकर चटकाए थे।

    आकाश मधवाल और अनिल कुंबले के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में कई समानताएं हैं। दोनों ने 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। दोनों के द्वारा यह सबसे कम रन खर्च कर 5 विकेट चटकाने का यह रिकॉर्ड है। इन दोनों ने भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है और हैरानी की बात यह है कि यह दोनों ही इंजीनियर्स हैं।

    आकाश के अन्य रिकॉर्ड्स की बात करें तो, वह बैक टू बैक दो मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जी हां, आकाश ने एलिमिनेटर मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ 5 विकेट चटकाने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के 4 शिकार किए थे। इससे पहले 10 गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने लगातार दो मुकाबले में 8-8 विकेट चटकाए थे, मगर मधवाल अब इन सबसे आगे निकल चुके हैं।

    वहीं लगातार दो मैचों में 4 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले मधवाल कुल 6ठें और चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनाम 2009 में शादाब जकाती, 2012 में मुनाफ पटेल, 2018 में एंड्र्यू टाय, 2022 में कगिसो रबाडा और 2023 में युजवेंद्र चहल कर चुके हैं।

    इसी के साथ चेपॉक के इस मैदान पर मधवार ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

    Share:

    G20: श्रीनगर में खुलकर घूमे विदेशी मेहमान, प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा, बेफ्रिक होकर की खरीदारी

    Thu May 25 , 2023
    श्रीनगर (Srinagar)। श्रीनगर (Srinagar) में जी20 (G20) की तीसरी पर्यटन कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक (Three day meeting of 3rd Tourism Working Group) के अंतिम दिन बुधवार को यहां आए विदेशी प्रतिनिधियों (foreign representatives) ने जी भरकर कश्मीर के प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों (natural and historical places of Kashmir) का लुत्फ (Enjoyed) उठाया। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved