नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान की मेंस और वुमेंस क्रिकेट टीम को एक साथ ट्रोल कर दिया। उन्होंने सिर्फ दो लाइन का एक पोस्ट अपने एक्स अकाउंट पर किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीम का नाम तो नहीं लिया, लेकिन फिर भी उनका इशारा पाकिस्तान की ओर ही था। एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया था और दूसरे दिन पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप के मैच में उतने कैच पकड़े नहीं, उससे कहीं ज्यादा कैच ड्रॉप कर दिए। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के मजे लिए।
आकाश चोपड़ा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एशिया में, हम खिलाड़ियों को ‘ड्रॉप’ नहीं करते…हम उन्हें ‘आराम’ देते हैं। वास्तव में, हम तो कैच भी नहीं ड्रॉप करते…हम गेंद को जमीन पर रेस्ट करा देते हैं।” इस दो लाइन के पोस्ट में आकाश चोपड़ा ने मेंस और वुमेंस टीम के मजे लिए। बाबर आजम को टेस्ट टीम से परफॉर्मेंस के बेस पर ड्रॉप किया, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम बाबर समेत तीन गेंदबाजों को आराम दे रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान की महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2024 लीग मैच में कुल 8 कैच छोड़े और 5 कैच पकड़े। इस वजह से उन्होंने कैच ड्रॉप करने का जिक्र भी किया।
In Asia, we don’t ‘drop’ players…we ‘rest’ them.
In fact, we don’t even drop catches…we rest the ball on the ground 🤪🤣— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 14, 2024
हालांकि, आकाश चोपड़ा को भी एक एक्स हैंडल ने ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन आकाश चोपड़ा ने उस पाकिस्तानी हैंडलर को उसी भाषा में जवाब दिया। ट्रोल क्रिकेट नाम के एक्स हैंडल की ओर से जसप्रीत बुमराह की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल की तस्वीर शेयर की गई, जिसमें उन्होंने नो बॉल फेंकी थी। उस शख्स ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “एशिया में हम नो बॉल नहीं फेंकते, बल्कि लाइन क्रॉस करते हैं।” इस पर आकाश चोपड़ा नहीं रुके और उन्होंने पाकिस्तान के ही एक तेज गेंदबाज की लंबी नो बॉल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हें उस रास्ते पर नहीं जाना चाहिए था।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved