• img-fluid

    अकासा एयरलाइन की फ्लाइट को मिली बम की धमकी, गोरखपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग

  • October 28, 2024

    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में बम की धमकी (Bomb threat) मिलने के बाद अकासा एयरलाइन (Akasa Airlines) की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) कराई गई है. ये फ्लाइट रविवार को बेंगलुरु से गोरखपुर (Gorakhpur) होते हुए दिल्ली जा रही थी. इसी बीच रास्ते में फ्लाइट में बम रखे जाने की सूचना मिली. इसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच कराई गई।

    गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि एयरपोर्ट पर गहन जांच के दौरान फ्लाइट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. ये फ्लाइट रविवार की दोपहर 1:33 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई. इसके बाद करीब 1:50 बजे दरवाजा खुला. इस फ्लाइट में 174 यात्री और तीन नवजात बच्चे सवार थे।


    आरके पाराशर ने बताया कि फ्लाइट और यात्रियों की जांच दोपहर 2:42 बजे तक जारी रही और विमान दोपहर 3:43 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ. विमान के पहुंचने से पहले गोरखपुर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई. इसमें पुलिस, भारतीय वायुसेना, बम निरोधक दस्ता, दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं।

    उन्होंने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और विमान की गहन जांच की गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सब कुछ साफ होने के बाद विमान ने दिल्ली के लिए रवाना किया गया. दो दिन पहले भी इसी तरह की धमकी मिली थी।

    सूत्रों के अनुसार, रविवार को भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित लगभग 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अकासा एयर ने कहा कि उसकी 15 उड़ानों को सिक्योरिटी अलर्ट मिला. इसके बाद सभी विमानों की गहन जांच की गई. कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद सभी विमानों को परिचालन के लिए छोड़ा गया।

    Share:

    मध्यस्थता कानून में संशोधन के लिए मोदी सरकार सदन में पेश किया मसौदा विधेयक

    Mon Oct 28 , 2024
    नई दिल्ली। संस्थागत मध्यस्थता (Institutional mediation) को बढ़ावा देने तथा ऐसे मामलों में अदालती हस्तक्षेप (Court intervention) को कम करने के लिए केंद्र सरकार (Central government) ने एक मसौदा विधेयक (draft bill) पेश किया है। विधि मंत्रालय (Ministry of Law) के विधिक मामलों के विभाग ने मध्यस्थता और सुलह (संशोधन) विधेयक, 2024 के मसौदे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved