• img-fluid

    अकासा एयर ने शुरू की पहली उड़ान, इन एयरलाइन्स को मिलेगी कड़ी टक्कर

  • October 08, 2022

    नई दिल्ली: अकासा एयर ने शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत की है. इस विमान ने सुबह 11.40 बजे दिल्ली से उड़ान भरी. और यह कमर्शियल फ्लाइट दोपहर 2.25 बजे बेंगलुरू पहुंच गई. दिल्ली एयरपोर्ट से पहली उड़ान को लेकर उत्सुकता को साझा करते हुए अकासा एयर ने ट्विटर पर कहा कि एक दिल का कनेक्शन बन रहा है. उसने लिखा कि आज दिल्ली एयरपोर्ट से अपनी पहली उड़ान को लेकर वे उत्सुक हैं.

    एक अन्य ट्वीट में, कंपनी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर समारोह की तस्वीरों को साझा किया. इस समारोह को दिल्ली से बेंलगुरू तक अकासा एयर की पहली उड़ान के मौके पर आयोजित किया गया था. एयरलाइन ने ट्वीट किया कि वे आज दिल्ली वालों की दिल्ली से उड़ान भरकर खुश हैं. उसने ट्वीट किया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर हमारे समारोह की झलक देखें. हम तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं. और ज्यादा शहरों को जोड़ रहे हैं. अकासा एयर के बेड़े में मौजूदा समय में 6 उड़ानें मौजूद हैं. और वे रोजाना करीब 30 उड़ानों का संचालन करती है.


    कंपनी के पास अगले साल मार्च के आखिर तक 18 बिल्कुल नए एयरक्राफ्ट आएंगे. कंपनी ने 72 बोइंग 737-800 मैक्स विमानों का भी ऑर्डर दिया है. इस नई एयरलाइन ने 7 अगस्त को संचालन शुरू किया था. उसकी साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की भी योजना है. कंपनी ने हाल ही में 60 दिन पूरे किए हैं. सरकार के 31 अगस्त को किराये पर लगाई गई सीमा को हटाने के बाद एविएशन सेक्टर में एयरलाइन्स के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. अकासा ने इस मुकाबले को ज्यादा कड़ा कर दिया है.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकासा के केवल 1,400 रुपये में मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट टिकट पेश करने के बाद यह मुकाबला और बड़ा हो गया है. इसके बाद गो फर्स्ट ने रूट पर किराये को और घटाकर 1,000 रुपये कर दिया है. आम तौर पर, इस रूट का किराया 4,000 से 5,000 रुपये रहता था. बता दें कि इस कंपनी को सिविल एविएशन निदेशालय यानी कि डीजीसीए से 7 जुलाई को उड़ान की मंजूरी मिली थी.

    Share:

    भारत का नमक अमेरिका सहित 76 देश खाते हैं, जानिए तीन उत्‍पादक राज्‍यों को

    Sat Oct 8 , 2022
    अहमदाबाद। भारत के नमक (salt)  का स्‍वाद अमेरिका (US) सहित करीब 76 देश ले रहे हैं। यही कारण है कि भारत के नमक (Salt) का सबसे बड़ा आयातक देश नेपाल (Nepal) है, जहां प्रत्येक वर्ष 20 लाख टन से ज्यादा नमक (Salt) का निर्यात किया जाता है। आपको बता दें कि अमेरिका और चीन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved