नई दिल्ली (New Delhi)। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी (Top seeded Indian player) आकांक्षा सालुंखे (Akanksha Salunkhe) अमेरिका के सेंट लुइस (St. Louis, America.) में चल रहे पीएसए चैलेंजर टूर इवेंट (PSA Challenger Tour event) आरसी प्रो सीरीज स्क्वैश (RC Pro Series Squash) के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं।
15,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाले आरसी प्रो सीरीज स्क्वैश के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आकांक्षा को मिस्र की जना सफी से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय खेलों की मौजूदा स्क्वैश चैंपियन आकांक्षा शुरूआती और तीसरा गेम जीतने के बाद करीबी मुकाबले में 11-8, 3-11, 11-9, 5-11, 3-11 से हार गईं।
आकांक्षा को शुरुआती दौर में बाई मिली थी। उन्होंने दूसरे दौर में नॉर्वे की मेडेलीन हाइलैंड को 3-2 (13-15, 11-6, 9-11, 11-5, 11-6) से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved