img-fluid

Akai full hd fire स्‍मार्ट टीवी एडिसन भारत में हुई लांच, जानें कीमत व स्‍पेशिफिकेशन्‍स

November 28, 2020

आज के इस आधनिक दुनिया में स्‍मार्ट टीवी में एक से एक खासियत आ रही है आज हम दोस्‍तों आप को एक ऐसे स्‍मार्ट टीवी के बारें में बतानें जा रहें हैं जो भारतीय बाजार में लांच की गई है तो आईये जानतें हैं इस स्‍मार्ट टीवी के बारें में – Akai कंपनी ने अपना नया full hd fire स्‍मार्ट टीवी एडिसन भारत में शानदार व दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। फायर एडिशन की खासियत है कि इसमें प्री-इंस्टॉल फायर टीवी होगा। अकाई का यह नया टीवी अमेज़ॅन मेड फॉर टीवी यूज़र इंटरफेस पर काम करता है। इसमें अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे ऐप का सपोर्ट मिलेगा।

Akai Fire स्‍मार्ट टीवी की कीमत व उपलब्‍धता :

43 इंच के इस फायर टीवी की अकाई की कीमत 23,999 रुपये है। अकाई का यह टीवी OnePlus, Xiaomi, Realme और Thomson जैसे ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। अकाई के इस टीवी की खास बात यह है कि इसमें फायर टीवी सॉफ्टवेयर है और इस सॉफ्टवेयर के साथ बाजार में बहुत कम टीवी हैं। यह टीवी वर्तमान में केवल अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Akai ने कहा है कि इस फायर टीवी संस्करण के तीन और मॉडल भी आने वाले वर्षों में पेश किए जाएंगे, जिसमें 32-इंच, 50-इंच और 55-इंच के मॉडल शामिल हैं। 32 इंच के मॉडल की कीमत 14,999 रुपये होगी।

Akai Fire टीवी के खास स्‍पेशिफिकेशन्‍स :

बात करें अकाई स्‍मार्ट टीवी के खास स्‍पेशिफिकेशन के बारें में तों इसमें 920×1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। पैनल की गुणवत्ता एलईडी है। टीवी में अमेज़ॅन फ़ायरओएस है और स्क्रीन ताज़ा दर 60Hz है। व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है।
टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू सराउंड के लिए 20 वाट का स्पीकर है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट है। टीवी के साथ आने वाले रिमोट में अमेज़ॅन एलेक्सा आवाज सहायक के लिए समर्थन है। रिमोट में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन म्यूज़िक के लिए हॉट की भी हैं

Share:

हेमा मालिनी के घर आई डबल खुशी, बेटी अहाना बनी जुड़वां बच्चों की मां

Sat Nov 28 , 2020
मुंबई। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के घर एक बार फिर से खुशियों का समय है। हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल मां बन गई हैं। सबसे ज्यादा खुशी की बात तो ये है कि अहाना ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। खुद अहाना ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है। अहाना ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved