तिरुवनंतपुरम । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress Leader) ए.के. एंटनी के बेटे (AK Antony’s Son) अनिल एंटनी (Anil Antony) के 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की (To Contest 2024 Lok Sabha Elections) उम्मीद है (Expected) । ए.के. एंटनी के राजनीति से संन्यास लेने के बाद माना जा रहा है कि वह अपने बेटे अनिल को चुनावी मैदान में उतारने का प्रयास करेंगे, जो अप्रैल 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में आईटी सेल का संचालन कर रहे थे।
जहां वामपंथ, खासकर माकपा ने चुनाव से पहले जमीनी स्तर की समितियां बनाने का फैसला किया है, वहीं कांग्रेस संभावितों के नाम पहले जारी कर एक अलग रणनीति अपना रही है। देश में सबसे लंबे समय तक रक्षा मंत्री रहे 81 वर्षीय एंटनी ने कुछ महीने पहले राजनीति से संन्यास लिया था। जिसके बाद वह कांग्रेस के कार्यक्रमों में कम ही नजर आते हैं।
सूत्रों से पता चलता है कि अनिल एंटनी को अलाप्पुझा से मैदान में उतारा जाएगा। केरल की 20 लोकसभा सीटों में से, 2019 के लोकसभा चुनावों में, कांग्रेस ने अलाप्पुझा सीट को छोड़कर सभी पर जीत हासिल की थी। ऐसे में इसी सीट को पाने के लिए पार्टी अनिल एटंनी पर दांव लगा सकती है। हालांकि चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले वाम और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने संभावित उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved