रांचीः झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं. इस बीच सभी पार्टियां जनता को लुभान के लिए अपने-अपने घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को आजसू (AJSU) ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, सांसद सीपी चौधरी और विधायक लंबोदर महतो मौजूद रहे. कार्यक्रम में सुदेश महतो ने कहा, ‘5 साल गैर जवाबदेब, भ्रष्ट सरकार राज्य में रही. आजसू की प्राथमिकता रोजगार देने वाली सरकार की है. हमारी प्राथमिकता है कि युवा सरकार और रोजगार हो. सरकारी नियुक्तियों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा. 5 साल की सरकार पेपर लीक और युवाओं को ठगने वाली थी.’
आजसू के घोषणापत्र की प्रमुख बातें.
- पढ़े लिखे युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम.
- राज्य सरकार इंटर्नशिप के मौके सरकारी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी.
- योग्यता के अनुसार 6 से 25 हजार तक की सहयोग राशि.
- इंटर्नशिप में शामिल नहीं होने वाले युवाओं को प्रतिमाह 2500.
- सिपाही और पंचायत सेवक में महिलाओं के लिए 50 फीसदी नौकरी के मौके.
- नारी सम्मान के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह दिए जाएंगे.
- नौकरी के लिए गांव से शहर आने वाली महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा.
- किसानों की आय तीन गुनी प्रति महीने बढ़ाने पर फोकस.
- अपने खेत में काम करने वाले किसानों को भी मनरेगा के तहत 100 दिन का होगा भुगतान.
- सिंचाई के लिए हर खेत में पानी और बिजली पहुंचाने की सुविधा.
- किसानों से बिजली शुल्क नहीं लिया जाएगा.
- सामाजिक न्याय, शिक्षा और आर्थिक समानता पर फोकस.
- वृद्धा और विधवा पेंशन को 1000 से बढ़ाकर 2500 करने का संकल्प.
- 18 से 50 व्यक्तियों को 10 लाख तक की बीमा की सुविधा.
- दलित भूमिहीन परिवारों को खेती योग्य जमीन उपलब्ध कराया जाएगा.
- अल्पसंख्यक परिवारों के लिए भी विशेष योजना बनाई जाएगी.
- हर परिवार को हर साल न्यूनतम 1 लाख 21 हजार की आमदनी सुनिश्चित.
- बीपीएल परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली.
- 6 हजार से लेकर 25 हजार तक की इंटर्नशिप राशि.
- निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत बेरोजगार स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों को 30 हजार सालाना.
- नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2500.
- हर खेत तक किसानों को मुफ्त पानी बिजली होगी उपलब्ध.