अजमेर: अजमेर की एक महिला डॉक्टर से उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने मामा के लड़के पर जमीन दिलवाने के बहाने गांव बुलाकर रेप करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने आरोप लगाया है. पीड़िता की ओर से अजमेर के आदर्श नगर थाने में शिकायत दी गई है. पुलिस ने घटनाक्रम कानपुर का होने के कारण जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की है. मामले की आगे की जांच कानपुर पुलिस की ओर की जाएगी.
आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार 37 साल की पीड़िता ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके मामा के लड़के के पास उसके कुछ अश्लीव वीडियो थे. वह उनके दम पर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था. पिछले दिनों उसने उसे जमीन दिलवाले के बहाने खुद के कानपुर में स्थित अपने गांव बुलाया लिया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपने गांव बुलाकर उसके साथ रेप किया. फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. आरोपी की हैवानियत यहीं नहीं थमी बल्कि उसने कुछ दिनों बाद उसने अपने दोस्तों को भी वहां बुला लिया. लेकिन बाद में वह अपने आपको किसी तरह से बचाकर उसके चंगुल से बाहर निकली और भागकर वापस अजमेर आ गई.
आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार ने बताया कि चूंकि घटनाक्रम उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ है. लिहाजा वहां की पुलिस ही इस केस की जांच करेगी. यहां महिला की रिपोर्ट पर जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अब उसे कानपुर पुलिस को भेजा जाएगा. आगे की जांच कानपुर पुलिस करेगी. रिश्तों का शर्मसार कर देने वाला यह कोई पहला मामला नहीं है. राजस्थान में इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved