img-fluid

आतंकी हमले पर अजमेर दरगाह प्रमुख का फूटा गुस्सा, बोले- मुसलमान कहलाने लायक नहीं

  • April 24, 2025

    अजमेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) पर आज पूरा देश गुस्से से लाल है। अलग-अलग शहरों में इसके खिलाफ विरोध सड़कों पर भी दिख रहा है। हर देशवासी आतंकियों की बेरहम मौत की मांग कर रहा है। इस बीच अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) के आध्यात्मिक प्रमुख (Spiritual leader) ने भी इस कायराना हरकत की घोर निंदा की है।

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आज पूरा देश गुस्से से लाल है। अलग-अलग शहरों में इसके खिलाफ विरोध सड़कों पर भी दिख रहा है। हर देशवासी आतंकियों की बेरहम मौत की मांग कर रहा है। इस बीच अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख ने भी इस कायराना हरकत की घोर निंदा की है। उन्होंने आतंकियों को सीधे कहा कि ये लोग मुसलमान कहलाने की लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह नीचता है कि किसी व्यक्ति से धर्म पूछकर उसकी जान ले ली जाए।



    दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख,सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने तल्ख लहजे में कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और इस्लाम में ऐसी घटना के लिए कोई जगह नहीं है। निर्दोष लोगों को क्यों मारा जा रहा है? इस्लामी दृष्टिकोण से, वे मुसलमान कहलाने के लायक नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी धर्म आपको किसी की धार्मिक पहचान पूछकर उस पर गोलियां चलाने की अनुमति नहीं देता। आप इस्लाम को क्यों बदनाम कर रहे हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए।

    सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने आगे कहा कि यह इस्लाम में कहां लिखा है कि आप बेगुनाह या बेकसूर बच्चों को मारोगे। एक बच्चे का खून भी इंसानियत का खून कहा जाएगा। क्यों अपने मुल्क की बदनामी कर रहे हो। कम से कम अल्लाह से डरो,कब्र के अंदर क्या होगा? इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि आतंकवाद की जहां-जहां जड़े हैं,वहां घुसकर मारें। इनका समूल रूप से नष्ट हो जाएं। पर्यटकों के जाने से वहां व्यापार बढ़ रहा था, 370 हटने के बाद से वहां अमन-चैन कायम हो रहा था,उसे बिगाड़ने के लिए ये सब कर रहे हैं।

    Share:

    UP : अलीगढ़ में मोनू बनकर थूक मिला जूस बेच रहा था असाब, लोगों ने विरोध करते हुए की जमकर तोड़फोड़

    Thu Apr 24 , 2025
    अलीगढ़ । यूपी (UP) में अलीगढ़ शहर (Aligarh City) के पॉश इलाके स्वर्ण जयंती नगर में उस समय हंगामा हो गया जब जूस पीने आई लड़की ने विक्रेता को जूस (Juice Seller) में थूकते (spitting) हुए देख लिया। टोकने पर अन्य ग्राहकों ने भी इस हरकत का विरोध किया। मामला बिगड़ता देख विक्रेता साथी समेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved