img-fluid

महाराष्ट्र में असमंजस के बीच अजीत पवार का बड़ा बयान, बोले – BJP से होगा CM

December 01, 2024

पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासी गहमागहमी के बीच आखिरकार मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) को लेकर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। एनसीपी नेता अजित पवार (NCP leader Ajit Pawar) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का पद (Chief Minister post) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (Bharatiya Janata Party (BJP) के पास रहेगा, जबकि शिवसेना और एनसीपी (Shiv Sena and NCP) को डिप्टी सीएम पद (Deputy CM post) दिए जाएंगे।


महायुति में भाजपा के अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं। गठबंधन ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीट जीतीं हैं। हालांकि, अगले मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हुई है और सरकार गठित करने में देरी हुई है।

अजित पवार 95 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा अधव से मिलने शहर में आए थे। अधव ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के कथित दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

अजित पवार से जब पूछा गया कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में भाजपा से मुख्यमंत्री और महायुति के दो अन्य दलों से दो उप मुख्यमंत्री होंगे। संभावित रूप से शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को होगा। हमने एक मजबूत दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।’’

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार शाम घोषणा की कि नयी महायुति सरकार पांच दिसंबर की शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगी। हालांकि, अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन भाजपा सूत्रों ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस इस दौड़ में सबसे आगे हैं। फडणवीस दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पिछली एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।

Share:

अगर EVM पर भरोसा नहीं तो इस्तीफा दे दें कांग्रेस के नेता, राहुल-प्रियंका गांधी को भाजपा का चैलेंज

Sun Dec 1 , 2024
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को ईवीएम (EVM)  की प्रामाणिकता सहित चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस (Congress) पर पलटवार करते हुए कहा कि उसके मुख्यमंत्रियों (CM) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जैसे अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस्तीफा देना चाहिए और घोषणा करनी चाहिए कि वे मतपत्र वापस लाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved