मुंबई (Mumbai) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नंबर टू नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) इन दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी गलियारों के केंद्र में हैं। हाल ही में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उन्हें अपने चाचा यानी एनसीपी के बॉस शरद पवार (Sharad Pawar) को तवज्जो देने की नसीहत दी थी। शिवसेना (यूबीटी) के नेता बयान पर जूनियर पवार ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘जैसे राज ठाकरे ने अपने चाचा यानी की बाला साहेब ठाकरे का ध्यान रखा था, मैं भी वैसे ही अपने चाचा का ध्यान रखूंगा।’ आपको बता दें कि शरद पवार अजीत पवार के चाचा हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे द्वारा आयोजित एक इंटरव्यू के दौरान उद्धव ठाकरे ने अजीत पवार को यह सलाह दी थी। अब जूनियर पवार के बयान को मुंहतोड़ जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा था, ”अजित पवार अपने चाचा को भी उतना ही तवज्जो देना चाहिए, जितना वे बाहर रखते हैं।”
उद्धन की टिप्पणी के बारे में मुंबई में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर अजीत पवार ने कहा, “जिस तरह से राज ठाकरे ने अपने चाचा (बाल ठाकरे) पर ध्यान दिया, मैं भी अपने चाचा (शरद पवार) का ध्यान रखूंगा।” गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 2006 में अपने चाचा और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे से अलग होकर अपना संगठन शुरू किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved