• img-fluid

    अजित पवार ने बेटे जय के लिए बारामती सीट छोड़ेंगे के दिए संकेत, चाचा-भतीजे का फिर से होगा टकराव

  • August 16, 2024

    मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) ने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) बारामती से न लड़ने और इसके बजाय अपने बेटे जय पवार (Jay Pawar) को पारंपरिक गढ़ से मैदान में उतारने का संकेत दिया है। उन्होंने अंतिम निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं और एनसीपी के संसदीय बोर्ड पर छोड़ दिया है। पुणे में मीडिया से बात करते हुए अजीत पवार ने कहा कि बारामती से उनके बेटे की संभावित उम्मीदवारी जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर निर्भर करेगी।

    उन्होंने कहा, “मुझे चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने सात से आठ चुनाव लड़े हैं। अगर जय के बारे में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है तो एनसीपी का संसदीय बोर्ड फैसला लेगा। जो भी फैसला होगा हम उसका सम्मान करेंगे।”

    अजीत पवार किस सीट से लड़ेंगे चुनाव?
    रिपोर्टों के अनुसार, वह अहमदनगर जिले के कर्जत-जामखेड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़कर रणनीतिक कदम उठा सकते हैं। यह मौजूदा विधायक रोहित पवार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के राम शिंदे को हराकर सीट जीती थी। अजीत पवार के कर्जत-जामखेड से चुनाव लड़ने की संभावना रोहित पवार के ट्वीट के बाद तेज हो गई है।


    उनका यह ट्वीट अजीत पवार द्वारा एक इंटरव्यू में सार्वजनिक रूप से स्वीकार किए जाने के बाद आया है कि बारामती में सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को मैदान में उतारना एक गलती थी। इस स्वीकारोक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित पवार ने कहा, “मुझे यकीन था कि सुप्रिया ताई के खिलाफ सुनेत्रा काकी को मैदान में उतारने का फैसला दादा का नहीं था। आपने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि यह एक गलती थी, लेकिन आपके सहयोगी कहते रहते हैं कि यह दादा का फैसला था। हालांकि आप इसे गलती कहते हैं, लेकिन वास्तव में यह दिल्ली में बैठे गुजरात के नेताओं के दबाव के कारण था। अब, विधानसभा चुनावों के लिए मेरे निर्वाचन क्षेत्र को लेकर आप पर भी इसी तरह के दबाव की बात हो रही है।”

    इस ट्वीट ने अटकलों को हवा दी है कि अजीत पवार कर्जत-जामखेड से चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पवार परिवार के भीतर ही एक महत्वपूर्ण चुनावी लड़ाई की स्थिति बन गई है।

    Share:

    सवालों के घेरे में ममता सरकार, क्या बंगाल की राजनीति में टर्निंग पॉइंट साबित होगा कोलकाता रेप केस?

    Fri Aug 16 , 2024
    कोलकाता. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) यानी वो कद्दावर नेता जिसकी सादगी जनता (public) को पसंद है और जिनकी उंगलियों के इशारे पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति (Politics) पिछले 23 साल से नाच रही है. लेकिन क्या कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में ट्रेनी डॉक्टर से हुई दरिंदगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved