• img-fluid

    ‘सुंदर लड़कियां किसानों के बेटों से नहीं करती शादी’ अजित पवार गुट के MLA ने महिलाओं पर की विवादित टिप्‍पणी

  • October 03, 2024

    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के एक समर्थक निर्दलीय विधायक (Independent MLA) ने महिलाओं (Women) की शक्ल और सूरत को लेकर विवादित टिप्पणी (controversial Comment) की है। इसके बाद राज्य के राजनीतिक गलियारों में उस विधायक की आलोचना हो रही है। वरुड-मोर्शी से निर्दलीय विधायक देवेन्द्र भुयार ने बुधवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि एक खूबसूरत लड़की किसान के बेटे से शादी नहीं करना चाहती है और इस वजह से किसान के बेटे को घटिया दुल्हन से समझौता करना पड़ता है। विधायक भुयार ने कहा कि खूबसूरत लड़कियां स्थायी नौकरी वाले व्यक्ति से शादी करना पसंद करती हैं। उन्होंने ये बातें एक सार्वजनिक सभा में कही हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

    भुयार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का समर्थन करते हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की। वे अपने निर्वाचन क्षेत्र वरुद तहसील में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। देवेंद्र भुयार ने सभा में कहा कि एक खूबसूरत लड़की “मेरे और आपके जैसे” व्यक्ति से शादी नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि वह एक ऐसा पति चुनेगी जो नौकरी करता हो। उन्होंने कहा कि दूसरे नंबर की लड़कियां किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करती हैं जो किराने की दुकान या पान की दुकान चलाता हो। उन्होंने कहा कि तीसरे दर्जे की महिलाएं किसानों से शादी करती हैं।


    उन्होंने कहा, “अगर कोई लड़की सुंदर है, तो वह (अपना पति चुनते समय) आपके और मेरे जैसे व्यक्ति को पसंद नहीं करेगी, बल्कि वह नौकरी करने वाले व्यक्ति को चुनेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के विवाह से पैदा होने वाले बच्चे सुंदर नहीं होते हैं।

    विधायक देवेन्द्र भुयार के इस बयान को लेकर अब महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। उद्धव ठाकरे समूह की नेता सुषमा अंधारे ने इसकी आलोचना की है और कहा है कि भुयार का यह बयान किसान के बच्चों का मजाक है और महिलाओं का अपमान है। इस तरह के वाक्यांश उस अहंकार से आते हैं कि शासकों को यकीन है कि चाहे वे कुछ भी करें, उन्हें दंडित नहीं किया जाएगा। अंधारे ने यह भी पूछा कि क्या आपका एजेंडा किसानों और महिलाओं का मजाक उड़ाना है।

    दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भुयार की आलोचना की है। उन्होंने पूछा कि क्या महिलाएं उपभोग का साधन हैं? उसी जिले से विधायक ठाकुर ने कहा, “अजित पवार और सत्ता में बैठे लोगों को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना चाहिए। महिलाओं का ऐसा वर्गीकरण कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। समाज आपको सबक सिखाएगा।” इस विवाद के बाद बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि वह भुयार से महिलाओं से माफी मांगने को कहेंगे। यह विवाद ऐसे समय में उपजा है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

    Share:

    ईरान-इजरायल के बीच तेज होता संघर्ष! जंग छिड़ी तो भारत पर क्या होगा असर

    Thu Oct 3 , 2024
    नई दिल्ली। ईरान (Iran) ने मंगलवार को इजरायल (Israel) पर करीब 200 मिसाइलों (Attacked with 200 missiles) से हमला किया था। इसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि इजरायल (Israel) ईरान (Iran) पर पलटवार कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो न सिर्फ मिडिल ईस्ट (Middle East) और पश्चिम एशिया (West Asia) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved