• img-fluid

    चुनाव से पहले अजित पवार को बड़ा झटका, मेयर समेत 600 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

  • October 16, 2024

    मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) से पहले बुधवार को एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) को बड़ा झटका लगा है. राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधान परिषद में विधायक नहीं नियुक्त करने से नाराज अजित पवार गुट के पुणे शहर अध्यक्ष दीपक मानकर सहित 600 कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी. बुधवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया.

    बता दें कि राज्यपाल की ओर से 12 में से 7 नेताओं विधायकों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे विधान भवन के सेंट्रल हॉल में हुआ. इन सातों में अजित पवार गुट के नेता और छगन भुजबल के बेटे पंकज भुजबल ने शपथ ली. वहीं शिंदे गुट की नेता और पूर्व विधायक मनीषा कायंदे ने शपथ ली. इस पर अजित पवार गुट के पुणे शहर अध्यक्ष दीपक मानकर ने नाराजगी जताई और नगर अध्यक्ष समेत करीब 600 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है.


    उन्होंने कहा कि मैं अन्य लोगों की तरह आगे नहीं बढ़ सकता. कार्यकर्ताओं ने खुद ही इस्तीफा दिया है. मैं खुद इस्तीफा देता हूं. कार्यकर्ताओं को अपना इस्तीफा वापस लेना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि भुजबल साहब के घर में सारे पद दिए जाएंगे तो बाकी कार्यकर्ताओं को कब मौका मिलेगा? मैं यह इस्तीफा शनिवार तक अजित पवार को सौंप दूंगा. पुणे शहर के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि दीपक मानकर को विधान परिषद में मौका मिलना चाहिए. यह सब अजित पवार के हाथ में है और उन्होंने पंकज भुजबल को मौका दिया लेकिन मुझे छोड़ दिया?

    उन्होंने कहा कि महायुति पर इसका प्रभाव कहां पड़ेगा, यह कहना संभव नहीं है. रूपाली चाकणकर और मुझे नगर निगम का टिकट दीजिए, तब आपको पता चलेगा कि किसमें कितना दम है. सत्ता का विकेंद्रीकरण जरूरी है. सुनील तटकरे अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि हमारी भावनाएं उन तक पहुंचनी चाहिए. मुझे दूसरी पार्टियों से ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन मैं अजित पवार के साथ रहूंगा. हम गठबंधन के तौर पर काम करेंगे. लेकिन अगर मैं इसे मौका नहीं देना चाहता था तो मुझे ये कहना चाहिए था. दीपक मानकर ने यह भी कहा कि अगर हम फैसला करेंगे तो इसका असर चुनाव में पार्टी पर पड़ेगा. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान हो गए हैं और अब इस इस्तीफे से पुणे में अजित पवार गुट को बड़ा झटका लगा है.

    Share:

    केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान

    Wed Oct 16 , 2024
    नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के डीए में (In DA of Central Employees and Pension holders) 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान (Announcement of 3 percent Increase) । केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन धारकों को दीपावली का तोहफा देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को हुई अपनी बैठक के दौरान महंगाई भत्ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved