मुंबई। महाराष्ट्र में अजीत पवार गुट ने राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 10 सीट पर अपना दावा ठोका है। अजीत पवार एनडीए से जो सीटें मांग रहे हैं उसकी जानकारी भी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, बारामती, सातारा, रायगड, शिरूर पर अजीत पवार गुट की एनसीपी अपना दावा मजबूती से पेश की है। इसके अलावा वह परभणी, मुम्बई नार्थ ईस्ट, नासिक, दिंडोरी, गढ़चिरोली और भंडारा गोंदिया लोकसभा अपने हिस्से में चाहती है।
बता दें कि बारामती से सुप्रिया सुले सांसद हैं जोकि शरद पवार की बेटी हैं। सुप्रिया सुले के खिलाफ अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार उम्मीदवार हो सकती हैं। श्रीनिवास पाटिल सातारा से सांसद हैं उनके खिलाफ अजीत पवार नितिनि पाटिल को उम्मीदवार बना सकते हैं।
रायगड से सुनील तटकरे सांसद हैं। अजीत पवार गुट उन्हें इस सीट से एक बार फिर से मौका दे सकता है। वहीं, शिरूर से शिवाजीराव अढ़लराव पाटिल टिकट मिलने की स्थिति में अजीत गुट के साथ आने के लिए इच्छुक हैं। अजित पवार ने मुंबई नार्थ ईस्ट या नासिक सीट में से कोई एक सीट समीर भुजबल के लिए मांगी है। जहां पर राष्टवादी का सांसद नही लेकिन एनसीपी कभी ताक़त रहीं है या प्रभाव है वहां पर अजीत पवार गुट चुनाव लड़ना चाह रहा है।
परभणी से राजेश विटेकर को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। मुम्बई नार्थ ईस्ट से समीर भुजबल से पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं। दिंडोरी से नरहरि झिरवाल टिकट के लिए इच्छुक हैं। गढ़चिरोली से अजित पवार गुट के मंन्त्री धर्मराव बाबा आत्राम के लिए अजित पवार इस सीट पर दावा कर रहे हैं। भंडारा गोंदिया से बीजेपी के सुनील मेंढे सांसद हैं। अजित पवार यह सीट प्रफुल्ल पटेल के लिए चाहते हैं। 2009 में प्रफुल्ल पटेल इस लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved