मुंबई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए NCP ने शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मगर इसमें वरिष्ठ नेता अजित पवार (Senior Leader Ajit Pawar) का नाम शामिल नहीं है। इससे पहले दिन में अजित पवार मुंबई में राकांपा की एक बैठक में शामिल नहीं हुए। इस तरह की घटनाओं से उनके पार्टी छोड़ने की अटकलों का अंत नहीं हो रहा है. राकांपा के स्टार प्रचारकों की 15 सदस्यीय सूची में पार्टी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, शिवाजीराव गरजे, क्लाइड क्रास्टो और आर हरि (Sharad Pawar, Supriya Sule, Praful Patel, Shivajirao Garje, Clyde Crasto and R Hari) शामिल हैं। पार्टी की कर्नाटक इकाई के प्रमुख हरि को येलबुर्गा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा जाएगा।
राकांपा ने शुक्रवार को कर्नाटक में अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा था कि वह राकांपा की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उन्हें उसी समय होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहना होगा, और उनके इस कदम को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं किया जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved