मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) के आगमन से पहले राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। सत्तारूढ़ महायुति (Alliance of BJP, Shiv Shiv and NCP) के प्रमुख दल एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने पहली बार मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा का खुलासा किया है। पुणे के दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा के बाद पवार ने कहा, “हर किसी की तरह मुझे भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुमत तक पहुंचना होता है। हर किसी की इच्छा पूरी नहीं होती।”
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा कि मुख्यमंत्री पद पर निर्णय भाजपा की संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाएगा और यह निर्णय एनडीए के प्रमुख नेताओं द्वारा लिया जाएगा, जिसे सभी स्वीकार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महायुति के सहयोगियों के बीच इस मुद्दे पर कोई असहमति नहीं है और हम शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। मगर अजित पवार के इस बयान ने महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचा दी है और महायुति के अंदरूनी माहौल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved