img-fluid

पद्म भूषण मिलने पर पिता को यादकर भावुक हुए अजित कुमार

  • January 26, 2025

    मुंबई। तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार (Tamil cinema superstar Ajith Kumar) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) से एक दिन पहले पद्म भूषण से सम्मानित (Honored with Padma Bhushan) करने का एलान किया गया। इस सम्मान के लिए अभिनेता ने एक धन्यवाद संदेश के जरिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस पुरस्कार के लिए उन्होंने भारतीय सरकार, सिनेमा, मोटर रेसिंग, खेल और राइफल शूटिंग समुदाय का आभार व्यक्त किया।

    अजित कुमार ने किया पिता को याद
    अजित कुमार ने पोस्ट के जरिए कहा कि अगर उनके दिवंगत पिता होते तो यह दिन देखकर उन्हें गर्व होता। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनके योगदानों के प्रति एक सुंदर स्वीकृति है।



    अभिनेता ने उपलब्धि को बताया सामूहिक प्रयास
    अजित कुमार ने इस सम्मान को व्यक्तिगत उपलब्धि से बढ़कर एक सामूहिक प्रयास बताया। अभिनेता ने कहा कि यह पुरस्कार उनके फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर, साथियों और कई अनदेखे लोगों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इन सभी की प्रेरणा, सहयोग और समर्थन उनके सफर का अहम हिस्सा रहे हैं, जो उन्हें न सिर्फ सिनेमा बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने की शक्ति देता है।

    पत्नी व बच्चों का जताया आभार
    अपनी पत्नी शालिनी और बच्चों अनुष्का और आद्विक का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “शालिनी, आपके साथ बिताए गए 25 साल मेरी सफलता की आधारशिला रहे हैं। मेरे बच्चे, अनुष्का और आद्विक आप मेरी प्रेरणा हैं, जो मुझे सही तरीके से जीने और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।”

    इन फिल्मों में जल्द आएंगे नजर
    आखिर में अजित कुमार ने अपने फैंस, समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आपका अडिग प्रेम और समर्थन मेरी मेहनत और समर्पण की प्रेरणा रहे हैं। यह पुरस्कार जितना मेरा है, उतना ही आपका भी है।” वर्क फ्रंट की बात करें तो अजित कुमार जल्द ही फिल्म ‘विदामुयार्ची’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। इसके बाद उनकी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

    Share:

    MP: पुणे से प्रयागराज जा रहा था परिवार, जबलपुर के पास पुलिया से टकराई कार, 3 लोगों की मौत

    Sun Jan 26 , 2025
    जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur district) में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident) हुआ, जिसमें तीन लोगों (Three people) की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा बरगी थाना क्षेत्र के तहत कालादेही गांव के पास शाम 4:30 बजे हुआ। पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved