नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की धरा पर भारत को 2-1 से टेस्ट सीरीज जीताने वाले भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बोला है कि वह इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली सीरीज में कप्तानी के संबंध में नहीं सोच रहे हैं। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पश्चात विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म हेतु भारत लौट गए थे।
इसके बाद रहाणे ने टीम की कप्तानी की एवं ऐतिहासिक जीत प्रदान की। रहाणे ने शेष के तीन मैचों में विपदाओं के बीच जिस तरह से कप्तानी की उसके बाद इन खबरों ने जोड़ पकड़ लिया कि कोहली के स्थान पर टेस्ट की कमान रहाणे को प्रदान कर देनी चाहिए। रहाणे हालांकि इस पर बहुत विनम्र नजर आए।
मैच के पश्चात रहाणे ने बोला, “मैं काफी भावुक हूं। मैं नहीं जानता कि यह कैसे हुआ और इस जीत को कैसे बयां किया जाए। लेकिन हर एक खिलाड़ी को इसका श्रेय जाता है। एडिलेड के बाद हर किसी ने योगदान दिया। यह मेरे बारे में नहीं हैं। यह टीम की बात है।’
उन्होंने बोला, “सोच काफी जरूरी है, काम करने का तरीका काफी मायने रखता है। मैं अपने सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। रहाणे ने आगे बोला, “इस समय मैं इस जीत का लुत्फ लेने के बारे में सोच रहा हूं। हम इंग्लैंड सीरीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं। एक बार जब हम भारत पहुंचेंगे तो इंग्लैंड सीरीज के बारे में सोचेंगे।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved